क्या आप भी बना रहे हैं परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान, ये 8 जगहें रहेगी बेस्ट ऑप्शन

By: Ankur Fri, 12 Nov 2021 5:26:16

क्या आप भी बना रहे हैं परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान, ये 8 जगहें रहेगी बेस्ट ऑप्शन

कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद से ही सभी अपने परिवार के साथ घूमने जाना पसंद कर रहे हैं। सभी ऐसी जगहों का चुनाव कर रहे हैं जहां परिवार संग अच्छा समय बिताया जा सके। काफी समय से घर में बैठे-बैठे लोगों के मन में घूमने की लालस बढ़ गई है और अगर आप भी भारत के अंदर ही घूमने जाना चाहते हैं तो कोरोना की गाईडलाइंस को फोलो करते हुए आराम से घूमने का मजा ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो परिवार के साथ घूमने जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।

travel places,indian travel places,travel with family

ऋषिकेश

परिवार के साथ घूमने जाने के लिए ऋषिकेश बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप दिल्ली या फिर इसके आसपास घूमने जाने चाहते हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यक़ीनन इस जगह को बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। दिल्ली से केवल 230 किलोमीटर दूर ऋषिकेश वीकेंड में घूमने के लिए भी बेस्ट स्थान माना जाता है।

travel places,indian travel places,travel with family

जयपुर

बच्चों के साथ घूमने के लिए जयपुर एक बेहतरीन जगह है। अगर आप दिल्ली और हरियाणा में रहते हैं तो कम दूरी पर मौजूद यह जगह परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप हवा महल, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस जैसी कई बेहतरीन जगह घूमने के लिए जा सकते हैं।

travel places,indian travel places,travel with family

मुन्नार

अगर आप परिवार के साथ दक्षिण भारत में किसी बेहतरीन जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मुन्नार जा सकते हैं। हर तरफ हरियाली और समुद्री तट को यक़ीनन परिवार के अन्य सदस्य भी खूब पसंद करेंगे। यहां आप बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। सेवनमलाई, पल्लीवसल और फोटो पॉइंट जैसे कुछ लोकप्रिय चाय बागान भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

travel places,indian travel places,travel with family

उदयपुर

परिवार के साथ झीलों की नगरी यानि उदयपुर भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। मध्कालीन फोर्ट के अलावा आप यहां बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप बड़ा महल, नेहरू गार्डन, भारतीय लोक कला म्यूजियम और अंबराई घाट जैसी जगहों पर परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

travel places,indian travel places,travel with family

महाबलेश्वर

अगर आप महाराष्ट्र में किसी बेहतरीन स्थान पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप महाबलेश्वर जा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। वीकेंड में दूर-दूर से लोग परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं।

travel places,indian travel places,travel with family

ऊटी

वादियों की रानी यानि ऊटी भी परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। रोज गार्डन के अलावा कलहट्टी झरना और सुई रॉक व्यू-पॉइंट घूमने के साथ-साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं। टॉय ट्रेन की सवारी बच्चे खूब पसंद करेंगे।

travel places,indian travel places,travel with family

मसूरी

परिवार के साथ उत्तराखंड में घूमने के लिए मसूरी भी एक बेहतरीन जगह है। क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से फेमस यहां आप केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसी बेहतरीन जगह भी घूमने के लिए जा सकते हैं। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में रहते हैं तो आप वीकेंड में भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

travel places,indian travel places,travel with family

ओडिशा

बीचेज, बायोस्फेयर रिजर्व्स, मंदिर और म्यूजियम जैसी बेहतरीन जगहों पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको ओडिशा ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आप चांदीपुर और बालेश्वर समुद्र तट पर घूमने के साथ-साथ पवित्र स्थान पुरी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# UP: मुजफ्फरनगर में ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, बच्ची सहित 4 की मौत

# क्या आपको भी लगा रहता हैं दूध उबालते समय बर्तन से बाहर निकलने का डर, बहुत काम आएंगे ये टिप्स

# अफगानिस्तान की एक मस्जिद में धमाका, 12 घायल

# बूंदी : प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर लगा लिया मौत को गले, सुसाइड नोट में लिखा न करें परिवार को परेशान

# बेटी पैदा होने पर ताना मारता था पति, पत्नी ने मासूम को पिलाया जहर, खुद भी पीया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com